बिसौली। नगर में विद्युत बिल जमा न करने पर बिजली विभाग ने शनिवार को 40 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी। बिजली विभाग ने ओटीएस के तहत नगर के उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजा था। इसके बाद भी युक्त उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा नहीं किया।
एसडीओ मेराज अहमद के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने शनिवार को विद्युत बकाया जमा करने के लिए जगह – जगह कैंप लगाए। जेई मो. मियां कुरैशी ने बताया ओटीएस योजना के तहत 15 लोगों ने बिल जमा करने को रजिस्ट्रेशन कराया। वही कैंप के दौरान दो लाख रुपए का बयाया जमा किया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे योजना का लाभ उठाकर अपने बिजली बकाया बिल जमा करें। अन्यथा की स्थिति में बकायादारों से सख्ती से बिल की वसूली की जाएगी। इस दौरान कमलेश कुमार, अनिल यादव, राजू, फैजान, विकास, रजनीश आदि मौजूद रहे।
