8:24 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दशम गुरु श्री गोविन्द सिंह के प्रकाशोत्सव पर निकाली गयी शोभा यात्रा

शोभा यात्रा का किया गया भव्य स्वागत
बदायूँ: आज शनिवार को दशम गुरु श्री गोविन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर श्री गुरु नानक सतसंग सभा की ओर से नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी। जगह-जगह लोगों द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और खाद्य सामग्री बाँटी गयीं।
शोभा यात्रा का शुभारंभ बड़े गुरुद्वारा से हुआ जो टिकटगंज, पुराना बाजार नेहरू चौक से होती हुई गोपी चौक से निकलकर गुरुद्वारा जोगीपुरा पहुंची, जहाँ शक्ति टैन्ट हाउस पर शहर के गणमान्य लोगों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और पंच प्यारों को समाजसेवी अशोक खुराना के पुत्र विवेक खुराना, कवि कामेश पाठक, विजय मेंहदीरत्ता, सचिन भारद्वाज डीके चड्डा तथा महावीर प्रसाद शर्मा ने माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर पंच प्यारों का स्वागत किया। इनके अलावा शिवस्वरूप गुप्ता, गुरु दीप सिंह, परविन्दर दुआ, जगदीप जुनेजा, अंगद दुआ आदि ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। तत्पश्चात शोभा यात्रा परशुराम चौक से शिवचौक होती हुई प्रारंभिक स्थल पर सम्पन्न हुई, जहां लोगों ने गुरु लंगर का प्रसाद छका। इस शोभा यात्रा में आगरा से पधारे चार साहिबजादे इंटरनेशनल खालसा गतका ग्रुप, ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, साथ ही पंजाब के अमन पाईप बैण्ड ने अपनी कलाकारी का कमाल दिखाया। रुद्रपुर से आये शेरे पंजाब ढोल की धमक भी दर्शकों को लुभा गयी तथा बिजनौर से धन तेरी सिक्खी जत्था का कीर्तन भी लोगों के दिल को छू गया। इसके अलावा स्थानीय पंजाबी मोहल्ला और लोटनपुर का कीर्तनी जत्था भी शोभा यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाता दिखायी दिया।

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली से घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक की टक्कर से मौत

बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे …