8:15 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी चाय पर चर्चा के दोरान ई-रिक्शा, टेम्पो चालकों को बताऐ यातायात के नियम

उझानी: आज शनिवार को बरी बाले बाईपास पर आज नगर के यातायात प्रभारी एसके त्यागी ने ई-रिक्शा व टेम्पो चालकों के साथ चाय पर चर्चा के दौरान उनको सुरक्षित यातायात के नियम बताए। श्री त्यागी ने कहा कि सवारी उतारते समय ई-रिक्शा को बीच सडक खडा ना करें, साईड देखकर ही रोकें जिससे मार्गं अवरूद्ध ना हो। जाम लगने से लोगों को परेशानी होती है इस बात का भी ध्यान रखे। प्लास्टिक की पन्नी लगाकर हवा रोकने का इंतजाम करें जिससे ठंड से सवारियों के साथ खुद की भी सुरक्षा हो। टेम्पो व ई-रिक्शा चालकों से कहा रात में अंजान सबारी को देखभाल कर देहात में छोड़ने जाऐ। सभी हेडलाइट सही रखें। तेज आवाज में साउंड सिस्टम ना बजाऐ जिससे पीछे वाले वाहन का हार्न सुनाई दे। अगर ई-रिक्शा चलाते छोटे बच्चे मिले तो चालान कर दिया जाऐगा। अपने बच्चों को ई-रिक्शा ना दे।

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली से घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक की टक्कर से मौत

बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे …