बदायूं: आज शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रांतीय आवाहन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व जिला झांसी के थाना नवाबाद में पूर्व सांसद आदित्य जैन ट्रैक्टर चालक रामपाल एवं अन्य 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस जनों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी प्रभाकर जी को सौंपा । धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा हमारे पूर्व सांसद आदित्य जैन दिनांक 26 दिसंबर 2024 को जनपद झांसी में किसानों के मूंगफली के सरकारी क्रिय केंद्र ना खोले जाने के संबंध में किसानों के साथ जिलाधिकारी झांसी से बात वार्ता करने पहुंचे थे वार्ता के उपरांत जिलाधिकारी मैं आश्वासन दिया था कि मूंगफली के क्रय केंद्र के संबंध में कार्रवाई की जाएगी, परंतु उनके मिलने के उपरांत झांसी के थाना नवाबाद में एक होमगार्ड की तरफ से ट्रैक्टर चालक रामपाल , हमारे पूर्व सांसद आदित्य जैन एवं 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर दिया जो की नितांत झूठ है जिला कांग्रेस कमेटी बदायूं महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करती है कि झांसी के थाना नवाबाद में पूर्व सांसद आदित्य जैन के खिलाफ जो मुकदमा कायम हुआ है उसको तुरंत निरस्त कराया जाए। धरना स्थल पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि अगर किसानों के हक की बात करेंगे तो यह सरकार इसको अपराध मानकर मुकदमा काम करती है तो निश्चित रूप से किसानों हितैषी सरकार नहीं है अपितु धनाढ्य लोगों की मदद करने वाली सरकार ही कहा जाएगा क्योंकि झांसी मंडी में सरकारी मूंगफली क्रय केंद्र न खुलने पर धनाढ्य आढ़ती ही कम कीमत पर किसानों से मूंगफली खरीद रहे थे, इसकी की आवाज हमारे पूर्व सांसद ने उठाई और उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया गया। कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, मोरपाल प्रजापति ने भी इस कृत्य की आलोचना करते हुए पूर्व सांसद आदित्य जैन एवं अन्य अज्ञात 50 लोगों के खिलाफ मुकदमे को निरस्त करने की मांग की। कार्यक्रम में आउटरीज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति, प्रमोद माथुर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकील अहमद, नरेश पाल ,रामचंद्र साजिद मियां, नरेंद्र कुमार ,शाहिद मियां ,शकील अहमद, प्रवेश कुमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
