बिसौली। रविवार को कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गश्त करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी भी ले रही है। जहां एक ओर पुलिस की पैदल गश्त से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वही “नागरिक” पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कोतवाल श्री सिंह ने बताया क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन पुलिस नगर व क्षेत्र में पैदल गश्त व रात्रि गश्त कर रही है।
