बिसौली। नगर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813 वां सालाना उर्स शान ओ शौकत के साथ मनाया गया। जिसमें उलेमाओं ने देश में अमन चैन, भाईचारा, खुशहाली की दुआएं की। जगह जगह लंगर भी हुए।
मंगलवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के सिलसिले में कुल शरीफ की महफिल सजाई गई।
तिलावते कुरान और नातो मनकबत के बाद तकरीर हुई। इसमें उलेमा ने गरीब नवाज की जिंदगी पर रोशनी डाली। इसके बाद कुल की रस्म अदा की गई। वही ख्वाजा साहब के उर्स के अवसर पर नगर की मस्जिदों, हाजी बाबा खानकाह के साथ मोहल्लों में फातिहा दिलाकर लंगर तकसीम किया। इस मौके पर हाजी उमर खां, बबलू, सलीम बैग, फहीम मलिक, आसिम खा, सगीर, आदिल, सब्बू सिद्दीकी, असगर, अमन सैफी, शब्लू, जफर खा, राशिद, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।