बिसौली। कोहरे और कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। नगर पालिका द्वारा नगरवासियों एवं यात्रियों को ठंड से निजात दिलाने के लिए जगह-जगह अलाव जलवाएं जा रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद ने नगर में घूम कर अलावों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री अहमद ने कर्मचारियों को निर्देश दिए की जिन स्थानों पर अलाव नहीं चल रहे हैं
वहां लकड़ियां डलवाई जाएं, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कर्मचारियों को समय से अलाव वाले स्थानों पर लकड़ियां डलवाने के लिए भी निर्देशित किया। लिपिक राजीव कुमार, जितेंद्र सिंह, विकास बाबू, मोनू, उमेश आदि उपस्थित रहे।
