9:49 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

हाफिज मुहम्मद आदिल ने सुनाया महफिले शबीना मे कुरआन-ए-पाक

सम्भल । कस्बा सिरसी की जामा मस्जिद स्थित मरहूम डॉक्टर मुस्तकीम के निवास पर महफ़िल ए शबीना का आयोजन किया गया। जिसमें बराही रोड स्थित मदरसा दारुल उलूम फ़ैज़ाने मुसतफ़ा के कम उम्र छात्र हाफ़िज़ मुहम्मद आदिल ने एक बैठक में पूरा कुरान ए पाक सुनाने की सआदात हासिल की। कसीर तादाद में लोग महफ़िल में शरीक रहे और छोटे से बच्चे हाफ़िज़ की हिम्मत और हौसले पर मुबारकबाद पेश की। मुफ्ती-ए-आज़म सिरसी मुफ्ती आलम रज़ा खां नूरी ने दुआ से पहले कुरान की तालीमात पर अमल करने की गुजारिश की।

साथ ही हाफिजों, उलमा का एहतराम करने की अपील की। कहा कि हाफ़िज़ अल्लाह के सबसे क़रीब है। इस मौक़े पर क़ारी शहजाद आलम नूरी ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा वालिदेन दुनियावी तालीम के साथ साथ बच्चों को दीनी तालीम भी जरूर सिखाएं और हो सके तो उन्हें हाफ़िज़ ए कुरआन जरूर बनाएं क्योंकि अल्लाह ताला ने हाफ़िज़ ए कुरआन को दुनिया और आखरित में खुसूसी इम्तियाज़ से नवाज़ा है, इस मौक़े पर मदरसे के सभी छात्र, और हाजी इश्तियाक़, हाजी मुख्तार, डॉक्टर मुसतफ़ा अली, चौधरी शब्बन खां, समाज सेवी मेंबर क़यामुद्दीन सैफी, अब्दुल क़ादिर, नोमाने आजम, शाहरुख खान, हाफ़िज़ तारिक़, हाफ़िज़ साबित, आदि लोग उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …