सिरसी ( सम्भल)। मंगलवार को कार्यालय नगर पंचायत सिरसी जनपद-सम्भल में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिसका विवरण निम्न प्रकार है- विचारार्थ प्रस्ताव
नगर पंचायत सिरसी में अस्थाई गौ आश्रय स्थल में गौवंश हेतु अतिरिक्त टीन शेड विस्तार करने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। नगर में मच्छरों का प्रकोप कम करने हेतु किंगफाग दवाई एवं एन्टीलार्वा दवाई की आपूर्ति करने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। नगर पंचायत भवन की मरम्मत एवं रंगाई पुताई पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। नगर पंचायत के सभागार कक्ष को आधुनिक सभाकक्ष (दीवारों पर पी.वी.सी. पेनल फिटिंग, छत की पी.वी.सी. सीलिंग, लाईट, माइक, एवं प्रोजेक्टर इत्यादि) का सौन्दर्यकरण कराने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। नगर में टंकी तिराहा पर सेल्फी प्वाइंट, सम्भल-मुरादाबद मार्ग रोडवेज के पास सेल्फी प्वांइट एवं सादात मस्जिद मौ० शर्की में सेल्फी प्वाइंट बनवाने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
सम्भल-मुरादाबाद मार्ग पर नगर पंचायत की सीमा अन्तर्गत एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट पोल एवं तिरंगा लाईट सहित लगवाने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। नगर में सफाई व्यवस्था में उपयोग हेतु चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर की आपूर्ति पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। दो अदद ट्रैक्टर एवं 03 अदद ट्राली क्रय करने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। नगर में आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु 01 अदद केटल कैचर क्रय करने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। नगर में मुख्य चौराहो एवं मुरादाबाद-सम्भल मार्ग व बिलारी मार्ग पर कैमरे लगवाये जाने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। नगर में बन्दरों को पकड़ने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। यूनानी अस्पताल एवं होम्योपैथिक अस्पताल को सामूदायिक केन्द्र मौ० गिन्नौरी में शिफ्ट करने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। यूनानी अस्पताल एवं होम्योपैथिक अस्पताल व पशु अस्पताल को ग्राम समाज की भूमि देने पर (बिलारी मार्ग) सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बाल्मीकि समाज हेतु बारात घर बनवाने पर सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कौसर अब्बास, अध्यक्ष ने व बैठक का संचालन मणिभूषण तिवारी, अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित रईस अहमद, लिपिक, निर्वाचित सदस्य आदित्यवीर रस्तौगी, फरहत अब्बास, अनवरी, तबस्सुम नाज़, खुर्शीद, श्रीमती खैरूल निशा, कयामुददीन, चंचल सैनी, हुस्न बानों, मौ० शाहिर, , इनामुल हक, हबीब रज़ा, इरफान हैदर एवं हाशिम अली नगर पंचायत सिरसी के समस्त 15 सदस्यों ने बोर्ड बैठक में भाग लिया।
