8:24 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एस्सेल की छात्रा दक्षिणा वार्ष्णेय बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट, मातापिता और स्कूल का नाम किया रोशन

उझानी बदांयू 8 जनवरी 2025।
एस्सेल पब्लिक स्कूल की छात्रा व नगर के प्रमुख किराना व्यापारी नरेंद्र वार्ष्णेय की पुत्री दक्षिणा वार्ष्णेय ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की प्रतिष्ठित उपाधि प्राप्त कर समाज ओर नगर का नाम रोशन किया है।

दक्षिणा वार्ष्णेय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्लेग्रुप से कक्षा 8 तक एस्सेल ऑडियंस पब्लिक स्कूल, से पूरी की। आगे की पढ़ाई बरेली में रहकर पूरी की। बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के तुरंत बाद उन्होंने सीए फाउंडेशन के लिए पंजीकरण किया और बरेली में कोचिंग प्राप्त की।

दिल्ली में तीन वर्षों तक आर्टिकलशिप की। इस दौरान उन्होंने टैक्सेशन, ऑडिट और अन्य क्षेत्रों में गहन अनुभव प्राप्त किया।

दक्षिणा ने आर्टिकलशिप के साथ-साथ सीए फाइनल की कठिन पढ़ाई को भी सफलतापूर्वक पूरा किया। अपने माता-पिता मीना वार्ष्णेय और नरेंद्र वार्ष्णेय के भरपूर सहयोग और अपनी कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने यह कठिन यात्रा पूरी कर ली।

दक्षिणा का कहना है, “सीए की पढ़ाई के दौरान समय प्रबंधन और अनुशासन ने मेरी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। माता-पिता का मार्गदर्शन और प्रेरणा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे।”

दक्षिणा की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, शिक्षक गण बल्कि पूरे समाज में खुशी की लहर है।
दक्षिणा की इस उपलब्धि पर प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने अत्यंत खुशी जाहिर की और दक्षिण के उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …