बिसौली। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की सामाजिक समरसता यात्रा उझानी से चलकर बुधवार को नगर में चितरंजन गुप्ता के आवास पर पहुंची। जहां समरसता यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। चितरंजन गुप्ता ने कहा इस यात्रा का मूल उद्देश्य 11 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाना है। बजरंग दल के विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा जिस तरह समाज में जात-पात का जहर घोला जा रहा है, उसे ध्यान में रखकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा समाज में समरसता का संदेश लेकर समरसता यात्राएं संपूर्ण देश में निकाली जा रही हैं। नगर संयोजक मनु शर्मा परशुराम भक्त ने कहा इस समरसता यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में फैल रही कुरीतियों को खत्म करना है। प्रखंड महामंत्री नमन पाराशरी ने बताया संत समाज द्वारा सेवा बस्तियों में वंचित समाज के बीच जाकर सनातन का संकल्प दिलाया जा रहा है। इस अवसर पर पुनीत शाक्य, नीरज कोली, लवी उपाध्याय, बजरंग दल की उपाध्यक्ष लक्ष्य पाराशरी एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।
