4:38 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मेरठ में 8 दिन से लापता सिविल इंजीनियर की लाश बरामद

उत्तर प्रदेश: मेरठ में 8 दिन से लापता सिविल इंजीनियर की डेडबॉडी गंगनहर में बरामद हुई है। गोताखोरों ने जानी थाना के जोहरापीर के पास से बुधवार शाम शव बरामद किया। रविश 1 जनवरी की सुबह पत्नी को कॉल करने के बाद गंगनहर में कूदे थे। न्यू ईयर की सुबह रविश ने दोनों बेटियों के साथ पत्नी को उसके मायके भेज दिया। फिर दोपहर 2 बजे वॉकर से ही घर से निकले और शाम 4.30 बजे के करीब पत्नी को फोन कर कहा- ये आखिरी बार बात हो रही है। भोला झाल के पास खड़ा हूं। यहां नहर में कूदने जा रहा हूं। सारा सामान यहीं मिल जाएगा। इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया था।

About Samrat 24

Check Also

नगर पंचायत कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहगंज पश्चिमी _ नगर पंचायत कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या घर में मचा कोहराम। …