उत्तराखंड : हरिद्वार के पास जमालपुर कलां में रातों रात एक मस्जिद का निर्माण होने लगा। सरकारी मशीनरी स्थानीय चुनावों में व्यस्त थी जिसका फायदा उठा कर टीन टप्पर में चल रही मस्जिद के पक्के निर्माण के लिए काम तेजी से करते हुए ऊंची दीवारें खड़ी कर लेटर डाल दिया गया। जानकारी मिलने पर एक हिंदुनिष्ठ संगठन के नेता अमित मुल्तानियां ने इसकी लिखित शिकायत हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में दर्ज करवाई। जिसके बाद प्राधिकरण ने उक्त निर्माण कार्य को रुकवाया और सील कर दिया।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि बजरंग दल संस्था से एक शिकायत पत्र आया था, जहां अवैध निर्माण हो रहा था मौके पर जाकर अभियंताओं ने जांच पड़ताल की जिसमें शिकायत को सही पाया और इमारत को सील करते हुए उन्हें नोटिस दे दिया गया है।