11:16 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी योगी सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को नगर पालिका ने लगाया पलीता -घंटाघर से कोतवाली तक सडक उखड़ने से गड्ढे ही गड्ढे

उझानी बदांयू 9 जनवरी 2025। प्रदेश में योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सडक के अभियान को नगर पालिका परिषद ने पलीता लगा दिया। घंटाघर से रेलवे स्टेशन जाने में कोतवाली तक सडक उखड़ने से गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं आऐ दिन ई-रिक्शा व ठेले उलट जाने से नुक़सान के साथ ही लोग चुटेल भी हो रहें हैं। मगर इस ओर किसी का ध्यान ही नहीं है। दो वर्ष पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य के आने पर फील्ड से स्टेशन तक कोतवाली से आगे नगर पालिका ने सडक को रातों रात बनवा दिया जिससे उपमुख्यमंत्री को हेलीपैड से कार द्वारा जाने में हिचकोले ना लगे। तबसे लेकर आज दो साल हो गये आधी सडक बनने के बाद आधी अधबनी सडक पर नगर पालिका ने गोर नहीं किया। घंटाघर से स्टेशन की तरफ मुड़ते ही बाइक सवार हो या ई-रिक्शा चालक उखड़ी सडक से बने गड्ढे से बचने के चक्कर में गिर कर चोट भी खा चुके हैं। वही कई बार चाट व फल के ठेले भी उलट गये है। नगर का वीवीआईपी रोड होने से यहां से सभी माननीय मंत्री , सांसद ,विधायक,व प्रशासनिक अधिकारी, कोतवाली पुलिस, मरीजों को लेकर एंबुलेंस भी गुजरती है मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया नागरिकों ने सडक सही कराने की पालिका अध्यक्षा पूनम अग्रवाल से गुहार लगाई है।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …