बदायूं: इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान का जाल काटकर बुधवार रात चोरों ने वहां रखे डेढ़ लाख रुपए समेत सामान पार कर दिया। मामले की जानकारी पर गुरुवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
घटना सदर कोतवाली इलाके में छह सड़का पुलिस चौकी के पास हुई। उझानी कोतवाली क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले देवेंद्र सचदेवा की शहर के छह सड़का मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। बुधवार रात रोजाना की तरह देवेंद्र दुकान बंद कर उझानी चले गए।
गुरुवार सुबह देवेंद्र दुकान पर पहुंचे और शटर खोलकर देखा तो दुकान में रखा सामान इधर-उधर फैला हुआ था। गल्ले का लॉक भी टूटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने दुकान की लाइट खोलकर देखा तो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे मिले। देवेंद्र ने बताया कि चोर दुकान की छत का जाल काटकर अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया। जबकि बाद में उसी रास्ते भाग निकले।
