11:16 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

विद्युत विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान में 375 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए

बिसौली। विद्युत विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान में 375 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए और केबिल जब्त कर लिया। वही 45 लोगों के विरुद्ध “138 बी” में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक्सईएन नरेंद्र चौधरी ने बताया कि ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि आमजन को एक मुफ्त योजना का लाभ मिल सके। विभाग द्वारा बड़े बकायादारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत करीब 375 विद्युत बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया और उनका केबिल जब्त किया गया। इधर जेई मो. मियां कुरैशी ने बताया नगर में 10 विद्युत बकायेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। 45 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद किए गए हैं। करीब दो लाख से अधिक राजस्व बसूला गया है। जेई अभिषेक सिंह रवि ने अपने क्षेत्र में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। जेई इंतजार अहमद ने 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई अंबर सिंह ने चार लोगों के विरुद्ध और महेश तोमर ने 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …