11:16 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर शासन के निर्देश पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है

बिसौली। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर शासन के निर्देश पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर एक बार फिर बुलडोजर गरजा। जिसकी शिकायत ग्राम भटपुरा निवासी विजय सिंह पुत्र रामस्वरूप ने की थी। नायब तहसीलदार सृजन यादव के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण को हटाकर जमीन को मुक्त कराया गया। तहसील क्षेत्र के गांव भटपुरा में नायब तहसीलदार सृजन यादव के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में युवक मंगल दल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को ढहवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। क्षेत्र के अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक शादाव अली नकवी, लेखपाल संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …