11:13 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

बिसौली। कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने धर्म गुरुओं के साथ बैंकट हॉल, ढाबा मालिक, धर्मशाला प्रबंधक एवं पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक की। इस दौरान इनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बुधवार को पीस कमेटी की आयोजित बैठक में सीओ संजीव कुमार ने कहा सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट भ्रमित करने के लिए डाली जाती है उन पर कतई ध्यान न दें, सावधान रहें। उन्होंने होटल व धर्मशाला के मेन गेट और प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। वही ठहरने वाले आगंतुकों की कम से कम दो आईडी जरूर लें। आने – जाने वालों के वाहनों की पार्किंग का अच्छा प्रबंध होना चाहिए। देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने वालों की अब खैर नहीं होगी। सीओ संजीव कुमार ने कहा कि डीजे या तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की शिकायत मिली तो डीजे संचालक के साथ संबंधित आयोजक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने की नसीहत भी दी। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने सभी से पुलिस का सहयोग करने तथा किसी भी अवांछित स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की। श्री सिंह ने खुराफात करने वाले व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मनोज शर्मा, शहर काजी इजहार अहमद, हाफिज मजहर खान, सभासद कृष्णा गुप्ता, बाबू फारूकी, शफीक अहमद बाबू, जितेंद्र सिंह, पुनीत अग्रवाल, महेंद्र प्रताप सिंह, हर्ष रस्तोगी, अफजाल प्रधान, अभिषेक शर्मा, हर्ष रस्तोगी, विजेंद्र पाल सिंह, विनोद कुमार सिंह, धर्मवीर, हरिओम शर्मा, जयसिंह मौर्या आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …