बिल्सी: श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन में एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय बदायूँ के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बिल्सी बदायूँ के नेतृत्व में थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कल दिनांक 08.01.2025 को एक नफर वारंटी अभि0 विशुनपाल पुत्र रामरहीस निवासी ग्राम बादशाहपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को संबन्धित मा0 न्यायालय A.C.J.M-II बदायूँ के वाद संख्या 3443/15 धारा 4/25 ए एक्ट थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर उक्त वारण्टी अभि0 को मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
