8:24 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कई गांवों में पहुंचकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण किया

बदलाव फाउंडेशन ने जरूरतमंदों कों किया वस्त्र व खाद्य सामिग्री का वितरण

बिल्सी: बदलाव फाउंडेशन ने किया वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण बदलाव फाउंडेशन की टीम लगातार गरीब व जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनकी जरूरत का हर वह सामान पहुंचाने की कोशिश करती है जिसकी उन्हें जरूरत होती है बदलाव फाउंडेशन ने आज जरूरतमंदों को वस्त्र जैसे गर्म स्वेटर जैकेट लोअर शर्ट जूते चप्पल मोजे दस्ताने महिलाओं व बच्चों के लिए सूट सलवार जैकेट आदि का वितरण करके इंसानियत की एक मिसाल कायम की है बदलाव फाउंडेशन के फाउंडर पीडी सिंह ने बताया कि हमारी टीम निरंतर पिछले कई वर्षों से यह कार्य कर रही है हम उन जरुरतमदों तक पहुंचने का काम करते हैं जो वास्तव में ही वंचित रह जाते हैं हम ऐसे लोगों तक पहुँचते हैं जिनके पास कोई नहीं पहुंच पाता है उनको हम समय से उनकी जरूरत की चीजों को उपलब्ध कराते है हमारी पूरी टीम निरंतर यह कार्य कर रही है सर्दियों में हमारी टीम विशेष रुप से वस्त्र वितरण करती है हमारे इस अभियान में वार्ष्णेय महिला समिति की अध्यक्ष गीतांजलि वार्ष्णेय व उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहता है आज टीम कछला के कुष्ठआश्रम में रहने वाले लोगो , बाबाओ व बिल्सी के कई गांवों में पहुंचकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण किया और ऐसे ही निरंतर हर जरूरतमन्द तक पहुंचने निर्णय लिया हमारा उद्देश्य एक बदलाव लाने का हमारी टीम के वालंटियर रजनी शर्मा, उपदेश सिंह,प्रियंका वार्ष्णेय,सुरजीत सिंह, अजीत कुमार,प्रिया सिंह,सीता गुप्ता,गोविंद, सृष्टि तोमर आदि लोगो का सहयोग रहा |

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

संविलियन विद्यालय हर्रायपुर ने एक बार फिर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद में अपना परचम लहराया

बिसौली। संविलियन विद्यालय हर्रायपुर ने एक बार फिर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा …