1:56 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूँ में बन माफियाओ ने काट डाले रोड किनारे खड़े सरकारी यूकेलिप्टस के पेड़,बन विभाग बना रहा मूकदर्शक

बिल्सी:- इन दिनों बन माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं इधर वन विभाग बदायूँ अपनी गहरी नींद में सोया हुआ है आपको बता दें कि बदायूं जनपद के सहसवान बन रेंज में इन दिनों हरे पेड़ पौधों का कटान तेजी से हो रहा है पर्यावरण प्रेमियों ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की तो उन्हें गुमराह कर दिया गया । पर्यावरण प्रेमी प्रशांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सहसवान बन रेंज के ग्राम कटैया केसर एवं ग्राम कटैया भवंती एवं बीती रात ग्राम धर्मपुर में बन माफियाओ द्वारा हरे भरे पेडो का कटान किया गया हैं जिसमें कुछ निजी भूमि व कुछ सरकारी भूमि पर खड़े पेडो को बिना अनुमति के बन माफियाओ द्वारा काट लिया गया है मामले की शिकायत बन बिभाग से की शिकायत की तोह बन बिभाग द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि ग्राम कटैया केसर व ग्राम भवंती में राजस्व विभाग के अधीन क्षेत्र में पेडो का कटान हुआ जबकि राजस्व विभाग से आई जी आर एस के माध्यम से शिकायत की गई उन्होंने आज अपने समाधान पत्र में बताया कि उपरोक्त स्थानो पर पेडो का कटान बन विभाग की कार्यवाही के अंतर्गत आता है उन्होंने जिला बन अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा से उपरोक्त सभी स्थानों पर हुए बिना अनुमति पेडो के कटान पर कार्यवाही करने को लेकर पत्र भी लिखा है एवं फोन के माध्यम से अवगत भी कराया है। व कार्यवाही की रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग भी की है व क्षेत्र में बन रक्षकों की गश्त बढाने के साथ बन माफियाओ के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कराने को लेकर पत्र भेजा है व मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की है ।

About Samrat 24

Check Also

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा

रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तरगत सवारियों से भरे थ्री व्हीलर को डम्पर ने ज़ोरदार …