8:24 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अलापुर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से फैली सनसनी

बदायूं विग ब्रेकिंग

अलापुर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से फैली सनसनी

बीती रात दादी ब नातिन की निर्मम हत्या

सूचना पर थाना पुलिस ब सीओ मौके पर पहुंचे

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा

जानकारी के अनुसार घर में एक चारपाई पर सो रही दादी ब नातिन

महिला गीता देवी 45 बर्ष ब तीन बर्ष की बच्ची कल्पना की हत्या कर दी गई

घटना की तहरीर में दो नामजद किए जा रहे हैं

वहीं बताया जा रहा है कि मृतक का लड़का आरोपी परिवार की लड़की भगा ले गया था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने घटना का निरीक्षण कर जायजा लिया।

फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है और तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा

पूरा मामला अलापुर थाना क्षेत्र के हयात नगर गांव का बताया जा रहा।

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली से घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक की टक्कर से मौत

बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे …