1:12 am Wednesday , 9 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.
अखंड भारत का मानचित्र बनाकर एवं दीपक जलाकर भगवान श्री राम लला विराजमान की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई.

छात्र- छात्राओं एवं आचार्य परिवार ने भगवान श्री राम की आरती उतार कर वंदना की.

बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज अयोध्या में विराजमान भगवान श्री राम लला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई.

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने भगवान श्री राम का तिलक एवं पुष्पों की माला पहना कर प्रभु श्री राम की वंदना की. छात्र-छात्राओं एवं आचार्य परिवार ने श्री राम की भव्य आरती उतार कर एवं जय श्री राम जय हनुमान के गगन भेदी उद्घोषों के द्वारा वातावरण भक्ति मय कर दिया.

प्रधानाचार्य श्री कालिका प्रसाद गंगवार ने बताया- भगवान श्री राम इस राष्ट्र के राष्ट्र पुरुष हैं. भगवान श्री राम इस राष्ट्र के जन-जन में व्याप्त हैं, भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैँ.
इस अवसर पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, कमलेश कुमार, राजेश कुमार शर्मा, अशोक कुमार, अनुज पटेल, दिनेश कुमार शर्मा, दीक्षा गोस्वामी, नेहा पटेल,कुसुम,प्रीति,द्रोपा राठौर पूजा शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.

About Samrat 24

Check Also

कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकार उमेश चंद्र के नेतृत्व में नव वर्ष पर नगर में पैदल मार्च किया

बिसौली। कोतवाली पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकार उमेश चंद्र के नेतृत्व में नव वर्ष पर नगर …