1:49 am Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी यातायात निरीक्षक ने आटों की दाहिनी साइड बंद कराई, हेलमेट लगाने को बाइक सवारों को किया जागरूक

उझानी बदांयू 11 जनवरी 2025। यातायात निरीक्षक एसके त्यागी ने टीम के साथ बिना हेलमेट लगाऐ बाइक चला रहे लोगों को हाईवे पर रोकरोक कर जागरूक किया, आइंदा हेलमेट लगाऐ बिना बाइक ना चलाने की चेतावनी देकर छोडा। वही आटो चालकों को अपने आटो दाहिनी साइड बंद करा कर ही संचालित करने की चेतावनी दी जिससे सडक हादसे ना हो। आज सुबह से यातायात विभाग निरीक्षक एसके त्यागी के नेतृत्व में सजग दिखा बाईपास पर कई आटो को रोक कर दाहिनी साइड वेल्डिंग करा कर बंद कराई।

वही बदायूं रोड, कृषि उत्पादन मंडी तिराहे पर बिना हेलमेट लगाऐ बाइक सवारों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिला कर ही छोडा। एसके त्यागी ने कहा कि सरकार की सख्ती आप सभी के जीवन को सुरक्षित रखने को है। सीटबेल्ट लगाकर,व बाइक पर हेलमेट लगाकर सफर करें, सुरक्षित घर पहुंचे आप के परिजन आपका इंतजार कर रहे हैं। वही हजरतगंज गांव में टूटी सडक जिस पर काम हो रहा है वहां संकेतक भी लगाऐ।

About Samrat 24

Check Also

जूते में लगाया ऐसा डिवाइस जो महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को देगा करंट

वैसे तो आए दिन नए तरह के आविष्कार होते रहते हैं. लेकिन अलवर के लक्ष्मणगढ़ …