1:47 am Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र धींगङा के कार्यालय पर बैठक सम्पन्न

बदायूँ: उद्योग व्यापार मंडल ,बदायूँ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र धींगङा के कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश महिला आयोग द्वारा महिला हित में लिए गए निर्णय का स्वागत किया गया।
व्यापार मंडल की महिला जिलाध्यक्ष सीमाचौहान ने बताया कि महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने महिलाओ की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के दृष्टिगत जो निर्णय लिए हैं ,वह सभी महिला जिम,योगा सेंटर, विद्यालय की बस,कोचिंग सेंटर, बुटीक सेंटर, शिक्षण संस्थान, महिलाओं से सम्बंधित वस्त्र आदि की बिक्री की दुकानों पर महिलाओ का समावेश जरुरी है ।बदायूँ जिले में सभी उपरोक्त कार्यक्षेत्र में महिलाओ को सहायक के रूप में सुनिश्चित करें ।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र धींगङा ने कहा कि महिलाओ से सम्बंधित वस्त्र आदि बेचने और सिलाई का कार्य करने वाले महिला आयोग के इस निर्देश को गम्भीरता से लें और महिला सुरक्षा के लिए उनके नियमों का पालन करें।
व्यापार मंडल बदायूँ के महामंत्री जवाहर रस्तोगी जी ने कहा विद्यालय और कॉलेज की बसों में महिला टीचर आवश्यक है तथा सभी कोचिंग संस्थान, नाट्य कला केंद्र, बुटीक, जिम और योगा सेंटर पर महिलाओ का कार्य स्थल पर कार्य करना आवश्यक है।
कोचिंग सेंटर पर सीसी टीवी कैमरा आवश्यक है तथा स्वच्छ वाशरूम होना भी जरुरी है।
उत्तर प्रदेश महिला आयोग महिलाओ की सुरक्षा एवं सुविधाओं के लिए संकल्पबद्ध है और व्यापार मंडल बदायूं इस कार्य में पूरा सहयोग प्रदान करेगा । इस बैठक में वीरेन्द्र धींगङा, जवाहर रस्तोगी,सीमाचौहान, मोंटी,ज्ञानेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …