बदायूं: फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने थाना बिनावर में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उसके गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर भूमि विवाद व अन्य मामलों की समस्याएं प्राप्त हुई, इसके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने गांव के चौकीदारों को निशुल्क कंबल भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि व राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें तथा दोनों पक्षों के समक्ष वाद का निस्तारण किया जाए। निस्तारण के समय की फोटोग्राफी भी अवश्य कराई जाए तथा सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी कराए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी सीयूजी नंबर को हमेशा ऑन रखें व कॉल प्राप्त होने पर आवश्यक रूप से कॉल को रिसीव करे। उन्होंने कहा कि फरियादी बड़ी आस से आपके पास अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए आता है, इसलिए उसकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर गुणवत्तापरक निस्तारण कराएं।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी से छोटी घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को अवश्य दी जाए ताकि बाद में वह कोई विकराल रूप ना ले। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र का भ्रमण भी नियमित रूप से करें।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
