थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हयातनगर में दादी व उसकी पोती की सर पर चोट मारकर हत्या किये जाने की घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा परिजनों से वार्तालाप कर घटना की संक्षिप्त जानकारी ली गयी तथा घटना का शीघ्र अनावरण कर अपराधी की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मौके पर क्षेत्राधिकारी दातागंज प्रभारी निरीक्षक अलापुर व सर्विलांस/एसओजी टीम व मय फिल्ड यूनिट के घटना स्थल पर मौजूद है।
