1:58 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

महाकुंभ 2025 को हरित कुंभ बनाने के लिए महिलाओं का सहयोग : एक थैला ओर एक थाली

आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। देश व विदेश से वहां पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले अपने साथ एक थाली और एक थैला जरूर साथ ले आयें। 45 दिनों के महाकुंभ में अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालु सम्मिलित होने वाले हैं । इतने तीर्थयात्रियों के भोजन आदि में कितना पॉलिथिन व डिस्पोजेबल (प्लास्टिक या कागज) लग सकता है, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है जो कचरा बन कर तीर्थ नगरी प्रयागराज व पवित्र त्रिवेणी संगम को बुरी तरह प्रदूषित कर सकता है। इस महाकुंभ में कुल 40,000 टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है । शासन-प्रशासन अपने स्तर पर स्वच्छता व कचरा निस्तारण की व्यवस्था करेंगे ही। किंतु कचरा न हो या कम हो यह तो हम कर ही सकते हैं। इस हरित कुंभ अभियान के लिए हमारा प्रयास है कि अपना यह महाकुम्भ पर्यावरण अनुकूल बने, हरित कुम्भ बने। हमने संकल्प लिया है कि हर घर से ‘एक थाली-एक थैला’ संग्रहित कर प्रयागराज के तीर्थयात्रियों तक पहुंचाया जाये। हर कुम्भ यात्री के पास भोजन के लिये थाली हो व सामान के लिये थैला हो तो हम कचरे को बहुत कम कर सकते हैं। इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु सभी संघों की महिलाओं ने आज 190 भोजन थाल और 190 थैले जिला संघ कार्यालय बदायूं को प्रदान किए । इसमें अंजलि अग्रवाल , प्रमिला गुप्ता जी ,पूनम सक्सेना जी, उषा वार्ष्णेय जी ,सीमा रानी ,कंचन सक्सेना जी, जी,महिषा जी, तनुजा सक्सेना जी ,सीमा गंगवार, , कमलेश , अंबिका सिंह, वीना सिंह , निशि अवस्थी , भावना मौर्य आदि महिलाओं का विशेष सहयोग रहा।

About Samrat 24

Check Also

108 एम्बुलेंस में गूंजी नवजात शिशु की किलकारी

बदायुं। उत्तर प्रदेश में संचालित 108 एम्बुलेंस में शनिवार को सुबह 5:30 बजे एक नन्हे …