1:59 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिल्सी के दो आलू कारोबारियों का कासगंज से कार व चालक सहित अपहरण

बिल्सी बदायूं 12 जनवरी : कासगंज के ग्राम वांकनेर के निकट से बिल्सी के दो आलू कारोबारियों व चालक का गाड़ी सहित अपहरण कर लिया गया। बताते हैं कि व्यापारियों पर आलू की बहुत बडी नकदी साथ थी। अपहरण की सूचना से सनसनी मच गई। पुलिस अपहृत लोगों की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे जा रहे है।
बिल्सी निवासी दो आलू कारोबारी वकील अहमद व शाहिद मोहल्ला नंबर 5 व कार चालक दिल्ली के इसरार के साथ आई 20 एन गाड़ी से राजस्थान के भरतपुर से आलू बेचकर वापस लौट रहे थे। बांकनेर के निकट वे रुक कर कुछ खरीदारी करने लगे। इसी बीच स्कार्पियो गाड़ी से आऐ तीन बदमाश ने आलू कारोबारियों व चालक सहित स्कार्पियो में डाल कर अगवा कर ले गए।

बताते हैं कि बदमाश कारोबारियों की गाड़ी को भी अपने साथ ले गए। सोरों के आलू व्यापारी अब्दुल रशीद ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर आस-पास के थानों को सूचना देकर व्यापारियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए एटा, हाथरस बदायूं जनपद के थानों को भी अलर्ट कर दिया है।

कारोबारियों के पास एक करोड़ रुपये की नकदी होने की संभावना जताई रही है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि दो आलू व्यापारियों व उसके चालक को अपहरण कर ले जाने की सूचना मिली है। चालक इसरार दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है दिल्ली पुलिस से भी सम्पर्क किया गया है। कारोबारियों को नदरई की तरफ ले जाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने व्यापारियों व बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

About Samrat 24

Check Also

108 एम्बुलेंस में गूंजी नवजात शिशु की किलकारी

बदायुं। उत्तर प्रदेश में संचालित 108 एम्बुलेंस में शनिवार को सुबह 5:30 बजे एक नन्हे …