1:54 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशन से संगम तक पहुंचाने के लिए चलेगी निशुल्क बस

महाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 550 शटल बसों का संचालन करने जा रहा है। महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वों पर 10 रूटों पर 24 घंटे बसों का संचालन होगा। सामान्य दिनों में शहर से लेकर देहात तक 17 रूटों पर शटल बसें चलेंगी। पहली बार दरियाबाद से गोविंदपुर व एयरपोर्ट से बांगड़ धर्मशाला तक बस चलने वाली हैं।

इसके अलावा पूरामुफ्ती से लालगोपालगंज, शांतिपुरम से रेमंड नैनी, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से रामपुर चौराहा, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से शंकरगढ़, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से कोहड़ारघाट, शांतिपुरम से हबूसा, पूरामुफ्ती से हबूसा, पूरामुफ्ती से फूलपुर, पूरामुफ्ती से रेमंड मिर्जापुर रोड, दारागंज से बिसौना, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस से दुर्वासा आश्रम, लेप्रोसी नैनी से चाकघाट, गोविंदपुर से दुर्वासा आश्रम हनुमानगंज, सहसों से फाफामऊ, सहसों से फाफामऊ शिव मंदिर वाया रिंग रोड और फाफामऊ से हंडिया वाया ककरा दुबावल तक शटल बसें चलेंगी।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य

आज का पंचांग —— राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य आज का पंचांग सुप्रभातम दिनांक 31 मार्च …