1:59 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नायब तहसीलदार गिरजा शंकर ने रात्रि में तहसील क्षेत्र के आदपुर, पपगांव एवं गर्गाइयां का मजरा गोटिया गांव का दौरा कर किसानों के साथ गोष्टी की

बिसौली। नायब तहसीलदार गिरजा शंकर ने रात्रि में तहसील क्षेत्र के आदपुर, पपगांव एवं गर्गाइयां का मजरा गोटिया गांव का दौरा कर किसानों के साथ गोष्टी की। उन्हें फार्मर रजिस्ट्री को लेकर जागरूक किया। उन्होंने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के फायदे बताएं। श्री यादव ने कहा कि अगर किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं करते हैं, तो भविष्य में किसान सम्मन निधि समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। फार्मर रजिस्ट्री एक ऐसी आईडी होती है, जो विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ लेने में काम आती है। यह एक समान और सरल प्रक्रिया है। इस दौरान लेखपाल अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

108 एम्बुलेंस में गूंजी नवजात शिशु की किलकारी

बदायुं। उत्तर प्रदेश में संचालित 108 एम्बुलेंस में शनिवार को सुबह 5:30 बजे एक नन्हे …