2:00 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गुलफाम को इंसाफ दिलाने में हर संभव मदद करेंगेः पूर्व मंत्री अबिद रजा

1 जनवरी 2025 को गुलफाम द्वारा एस०एस०पी० बदायूँ कार्यालय में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। आज उसने राममूर्ति अस्पताल में अंतिम सांस ली।

मृतक गुलफाम ने आत्मदाह के प्रयास के बाद जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी आप बीती का वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने अपने साथ न्याय ना होने के कारण आत्मदाह की वजह बताई थी। दरअसल गुलफाम एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था, इसलिए थाना कोतवाली में उसकी नहीं सुनी गई। गुलफाम लगभग 70 प्रतिशत जल गया था, इसलिए उसके व बचने की उम्मीद नहीं थी।

राममूर्ति अस्पताल में उसका 12 दिन इलाज चला। आत्मदाह के प्रयाद के बाद पुलिस प्रशासन ने प्रथम दृष्टयता थाना कोतवाली की गलती मानकर S.H.O कोतवाली को निलम्बित किया तथा सी०ओ० सीटी का ट्रांसफर करते हुए गुलफाम की तहरीर पर मुकदमा कायम किया।

दिनांक 08/01/2025 को पार्टी हाईकमान के निर्देश पर समाजवादी पाटी का डेलीगेशन गुलफाम को देखने बरेली राममूर्ति अस्पताल गया, जिसकी रिपोर्ट में गुलफाम की हालत गंम्भीर बताई थी।

डेलीगेशन की रिर्पोट पर मैं (अबिद रजा) गुलफाम का हाल जानने व गुलफाम के परिजनों से मुलाकात करने राममूर्ति अस्पताल गये थे जहाँ मुलफाम का इलाज कर रहे चिकित्सको से उसका हाल जाना था, तथा उसके भाई व मों से मुलाकात करके गुलफाम की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था।

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने यह भी कहा जब मैंने गुलफाम की मां से मुलाकात की और उसका हाल जाना तब उसने एस०एस०पी० बदायूँ की तारीफ की और कहा एस०एस०पी० साहब उसकी पूरी मदद कर उसका इलाज करा रहे है। थाना कोतवाली पुलिस से उसकी शिकायत थी, उसकी माँ ने यह बताया यदि थाना कोतवाली की पुलिस गुलफाम की बात सुन लेती तो शायद गुलफाम आत्मदाह नहीं करता।

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने एस०एस०पी० से मीडिया के माध्यम से कहा जिन लोगों ने गुलफाम को आत्मदाह के लिए मजबूर किया, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए तथा एस०एस०पी० से यह भी आग्रह किया कि आप जिले के सभी थाना अध्यक्षों को यह निर्देश दें कि गरीब मजलूमों पर जो जुल्म कर रहे है। हर गरीब की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए. ताकि जिले में गुलफाम जैसे प्रकरण दुबारा ना हो, गुलफाम के आत्मदाह के प्रकरण पर न्याय के लिये में पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ। वरिष्ठ अधिवक्तओं से बात करके थाने से लेकर अदालत तक गुलफाम को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव मदद करेंगे।

About Samrat 24

Check Also

108 एम्बुलेंस में गूंजी नवजात शिशु की किलकारी

बदायुं। उत्तर प्रदेश में संचालित 108 एम्बुलेंस में शनिवार को सुबह 5:30 बजे एक नन्हे …