9:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नगर व क्षेत्र में हजरत अली का जश्न ए विलादत “अली डे” धूमधाम से मनाया गया

बिसौली। नगर व क्षेत्र में हजरत अली का जश्न ए विलादत “अली डे” धूमधाम से मनाया गया। जगह – जगह महफिलें आयोजित की गई। जिसमें शायर हजरात ने अपने कलाम पेश कर मौला अली की शान में कसीदे पढ़ें। हजरत अली के जन्मदिन पर हर वर्ष हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलूस निकाला गया। जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ दोपहर बाद टंकी रोड स्थित खानकाह पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में नगर के उलेमाओं ने शिरकत की। मौलाना ने अपनी तकरीर में कहा हजरत अली को उनकी बहादुरी, इंसाफ, ईमानदारी और नैतिकता के लिए पहचाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि उनकी हुकुमत के दौरान कोई भी भूखा नहीं सोया और किसी के साथ अन्याय नहीं हुआ। जुलूस की सुरक्षा में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। इस मौके पर मशहूद खां “हमदम” शहर काजी इजहार अशरफ़, सूफी मुकीद खां, कमेटी सदर गुड्डू खां, एड. अभीक्ष पाठक, सभासद दीपक पाठक, सालिम खां, आदिल खां, आसिम खान, इमरान सैफी, अनस आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …