उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल से दक्षिण भारत के लिए लंबे समय बाद अब स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। शनिवार 11 जनवरी को लालकुआं और बेंगलुरु सिटी के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है। यह स्पेशल ट्रेन पहले ही दिन यात्रियों से पूरी तरह पैक रही। बता दें कि 18 जनवरी को लालकुआं से बेंगलुरु सिटी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच की अभी से ही शत-प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार स्लीपर के चारों कोच की सभी 319 सीटें पूरी तरह से आरक्षित हुई। साथ ही 10 कोच थर्ड एसी इकोनामिक की कुल 798 सीटों में पहले दिन 763 सीटे 95% फुल रहीं |
यात्रा की दूरी और ट्रेन की सुविधाएं।
यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं से बेंगलुरु सिटी तक 2635 किलोमीटर की दूरी के लिए स्लीपर क्लास का किराया 1050 रुपए, थर्ड एसी इकोनामिक का किराया 2550 रुपए तय किया गया है। बता दें कि इस ट्रेन से लालकुआं से बेंगलुरु तक की यात्रा 2635 किलोमीटर की होगी और इस पूरी यात्रा में यह ट्रेन 40 स्टेशनों पर रुकेगी। इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन हर हफ्ते मंगलवार को होगा। साथ ही इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 10, शयनयान श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 एवं एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 16 कोच हैं।