उझानी: यातायात विभाग के निरीक्षक एसके त्यागी ने आज दोपहर नगर के कछला रोड,घण्टाघर चौराहा, बिल्सी रोड आदि जगहों पर अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलाया। नगर की सड़कों पर अतिक्रमण के चलते लगने वाले जाम से राहगीरों का चलना मुश्किल है। बाजारों में पसरे अतिक्रमण को लेकर सक्रिय हुए यातायात उपनिरीक्षक सुरेश कुमार त्यागी ने अतिक्रमणकारियों को चेताते हुए नालियों से तख्त आदि हटवा दिए। यातायात पुलिस ने दुकानों से बाहर सामान फैलाए दुकानदार व संचालकों को हड़काया और अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी। प्रभारी यातायात निरीक्षक एसके त्यागी ने टीम के साथ अतिक्रमण हटाने का एक्शन देख कई दुकानदारों ने बाहर पसरे सामान को समेट लिया। पर कई जगहों पर सामान न उठाने पर कार्रवाई व नोटिस की चेतावनी दी। यातायात पुलिस ने घण्टाघर चौराहे, कछला रोड का भी घूमकर जाएजा लिया।
टीएसआई ने बताया दुकानदारों को आज सिर्फ अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया है अगली बार अगर पुनः अतिक्रमण पाया गया तो चालान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। तथा सामान भी जब्त किया जाएगा ।
Check Also
सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!
सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …