9:49 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं में शासन के आदेश का ऑपरेशन, निजी अस्पतालों में इलाज कर रहे सरकारी चिकित्सक

शासन के प्रतिबंध और हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बदायूं के कई सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस नहीं रुक रही है। सरकारी वेतन और एनपीए (नॉन प्रैक्टिस अलाउंस) लेने के बाद भी ये चिकित्सक अधिक कमाई के चक्कर में निजी प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। सुबह मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मरीज देखने के बाद दोपहर से कुछ चिकित्सक नर्सिंग होम में मरीजों का उपचार करते हैं, तो कई शाम को घर में ही क्लीनिक चला रहे हैं। कुछ चिकित्सकों के एक्सरे सेंटर और पैथोलॉजी लैब भी हैं। नियमानुसार मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों के नियमित चिकित्सक निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते। इन डॉक्टरों को शपथपत्र देना होता है कि वह निजी प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं। शपथपत्र देने के बाद नियमित डॉक्टरों को हर माह 40 से 50 हजार रुपये एनपीए मिलता है। बदांयू के राजकीय मेडिकल कॉलेज हो या जिला अस्पताल ,सीएचसी या पीएचसी के ज्यादातर डॉक्टरों के नर्सिंग होम बने हैं। इनमें से जिले के कुछ नर्सिंग होम में मेडिकल कॉलेज के 16-17 चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। कुछ चिकित्सकों का अपना नर्सिंग होम भी है। नर्सिंग होम में इन डॉक्टरों की ओपीडी दोपहर 2 बजे के बाद से शुरू होती है। ओपीडी में आने वाले रोगियों के नंबर दोपहर 12 बजे से लगना शुरू होते हैं। कानूनी दिक्कत से बचने के लिए चिकित्सक नर्सिंगहोम का नाम लिखा पर्चा देते हैं या फिर सादा कागज पर दवाएं लिखते हैं। कई चिकित्सक अपने रोगियों का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में करते हैं या गंभीर रोगियों को वहां भर्ती कराते हैं। निजी प्रैक्टिस करने वाले जिला अस्पताल,सीएचसी व मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के संरक्षण के कारण इमरजेंसी के आसपास दलाल सक्रिय हैं। ये दलाल तीमारदारों को बरगलाकर मरीजों को प्राईवेट नर्सिंग होम में भिजवाते हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कई डॉक्टर आनकांल प्राईवेट चिकित्सकों के भी क्लीनिक चला रहे हैं। दोपहर 12 बजे से यहां रोगियों के नंबर लगने शुरू हो जाते हैं। नर्सिंग होम और क्लीनिक में उपचार के लिए आने वाले रोगियों की अधिकांश जांचें मेडिकल कॉलेज में ही कराई जाती हैं। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में रोगी का एक रुपये का पर्चा बनवाकर भेजा जाता है।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …