बदायूं: आज सोमवार कों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई बिसौली में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में काशीराम कालोनी तहसील पर स्वास्थ शिविर कैंप लगाया गया जिसमें जरूरतमंदों को ग्लव्स,मफलर , कैप आदि वितरण किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक बिसौली संजीव कुमार और विशिष्ट अतिथि आशुतोष पाठक थे । इस अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी के प्रान्त सह संयोजक मोहित शर्मा, जिला विस्तारक अरुण, जिला सह संयोजक राजीव जी जिला राष्ट्रीय कला मंच संयोजक स्पर्शी , जिला महाविद्यालय कार्य संयोजक नितिन ,तहसील संयोजक अजय,राजेश,अंकुर, दीपक,नीरेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
