7:07 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अभाविप ने किया गर्म कपड़ों का वितरण

बदायूं: आज सोमवार कों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई बिसौली में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में काशीराम कालोनी तहसील पर स्वास्थ शिविर कैंप लगाया गया जिसमें जरूरतमंदों को ग्लव्स,मफलर , कैप आदि वितरण किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक बिसौली संजीव कुमार और विशिष्ट अतिथि आशुतोष पाठक थे । इस अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी के प्रान्त सह संयोजक मोहित शर्मा, जिला विस्तारक अरुण, जिला सह संयोजक राजीव जी जिला राष्ट्रीय कला मंच संयोजक स्पर्शी , जिला महाविद्यालय कार्य संयोजक नितिन ,तहसील संयोजक अजय,राजेश,अंकुर, दीपक,नीरेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …