रामपुर सहसवान घराने की शान तथा बदायूं पले बढ़े मरहूम उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब की चौथी बरसी के मौके पर कल 17 जनवरी मुंबई में शानदार प्रोग्राम होने जा रहा है जिसमें ए. आर. रहमान अपनी प्रस्तुति देंगे और इस साल उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब के नाम से दिया जाना वाला अवार्ड फिल्मी अदाकारा और सांसद हेमा मालिनी को दिया जाएगा
उनकी बरसी पर हर साल ऐसे ही शानदार कार्यक्रम होते आ रहे है उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर महान तबला वादक ज़ाकिर हुसैन खां साहब ने तबला वादन किया और बॉलीवुड सिंगर हरिहरन ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा गुलाम मुस्तफा खान अवॉर्ड पद्म विभूषण बांसुरी वादक हरि प्रसाद चौरसिया को दिया गया इसी तरह दुसरे वर्ष बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपनी कार्यक्रम पेश किया उस्ताद के नाम से दिया जाना वाला अवार्ड ज़ाकिर हुसैन खां साहब को दिया गया इस वर्ष भी बहुत भव्य कार्यक्रम कल मुंबई के जिओ गार्डन में संपन्न होगा इस कार्यक्रम को उनके पुत्र मुर्तजा मुस्तफा,कादिर मुस्तफा,रब्बानी मुस्तफा और हसन मुस्तफा के द्वारा किया जाता है तथा अवार्ड के रूप में ढाई लाख रुपए कैश और पीतल का तानपुरा भी भेंट किया जाता हैं इस कार्यक्रम को उनके पुत्र रब्बानी मुस्तफा के एन आर टैलेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट के द्वारा संपन्न किया जाता है