मदर एथीना स्कूल की छात्राओं को ‘प्रबुद्ध महिला सम्मेलन’ में सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया।
मदर एथीना स्कूल की छात्राओं द्वारा ‘अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आज डायट परिसर बदायूँ के ऑडीटोरियम में आयोजित ‘प्रबुद्ध महिला सम्मेलन’ के अवसर पर प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में कक्षा-6 से कक्षा-8 की परीक्षा में कक्षा-8 से भव्या निषाद को प्रथम, प्राची सिंह को द्वितीय, तथा कक्षा-9 से कक्षा-10 की परीक्षा में कक्षा-9 से लावन्या सिंह को प्रथम एवं कक्षा-10 से आशी गुप्ता को द्वितीय स्थान अर्जित करते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन हेतु उनको सम्मानित किया गया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि हम विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में ¬प्रतिभाग कराते हुए उनके ज्ञान एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करते रहते हैं जिससे कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में बिना किसी मानसिक दबाव के प्रतिभाग करने हेतु प्रेरणा का विकास होता है।
