4:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम, शपथ कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम के द्वितीय एक दिवसीय शिविर एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 16/01/2025 को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० राजधन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम, शपथ कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ० भावना सिंह ने किया। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सतीश कुमार ने क्षय रोग के लक्षण जैसे- खांसी दो सप्ताह से अधिक होना, रात में बार-बार पसीना आना, मुंह से खून आना, सांस लेने में तकलीफ होना, थकान महसूस करना एवं सीने में दर्द होना एवं निवारण जैसे -शीघ्र जांच, शीघ्र उपचार, स्वस्थ पौष्टिक आहार, बचाव एवं जनभागीदारी आदि को समझाया। इसके पश्चात कु० सरिता गौतम द्वारा टीबी मुक्त भारत से संबंधित शपथ दिलवाई जिसमें जनपद के लोगों के बीच टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत “टीबी के कारण एवं निवारण” शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मंजरूल फातिमा, प्रेरणा शर्मा, आरती यादव एवं कुमकुम सहित अन्य स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। शिविर का समापन डॉ० भावना सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। शिविर में महाविद्यालय के डॉ वंदना, श्रीमती अर्चना पांडे एवं डॉ बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …