9:46 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एक मुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ता 31 जनवरी तक अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं

बिसौली। एक मुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ता 31 जनवरी तक अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं, और सरचार्ज में छूट प्राप्त कर सकते हैं। योजना का पहला चरण 31 दिसंबर तक चला था, और दूसरा चरण 15 जनवरी तक, अब तीसरा चरण 16 जनवरी से शुरू हो गया है जो 31 जनवरी तक चलेगा। अब तक 7474 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया है। बिल बकाएदारों से राजस्व जमा कराने के लिए विभाग की टीम घर-घर भ्रमण कर रही है।
अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी ने बताया कि दूसरा चरण खत्म हो चुका है। समाधान योजना का तीसरा चरण बृहस्पतिवार 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने एक वार्ता में बताया 79080 विद्युत उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं। जिन पर 135 करोड़ रुपए विद्युत विभाग का बकाया है। श्री चौधरी ने बताया बकाएदारों को योजना के तहत पंजीकरण कराने पर ब्याज राशि में छूट के साथ ही किस्तों में बकाया जमा करने की भी सुविधा विभाग दे रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि जो उपभोक्ता दूसरे चरण में पंजीकरण से वंचित रह गए थे, वह तीसरे चरण में पंजीकरण करा लें। छूट खत्म होने के बाद सख्ती से बकाया वसूला जाएगा।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …