उझानी बदांयू 20 जनवरी 2025। नगर के कल्याण सिंह चौक निवासी एक विवाहिता ने लखनऊ निवासी पति सहित चार लोगों पर दहेज में बीस लाख रुपए ना देने पर मायके में ही छोड़कर जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल्याण चौक निवासी सुरेंद्र पाल राठौड़ की पुत्री रेखा साहू पत्नी कृष्ण कांत राठौड़,सास बेकुंठी,ननद रंजना, ननदोई उदयभान निवासी प्रगति बिहार कालोनी थाना गुडम्बा लखनऊ के खिलाफ दहेज में बीस लाख लेकर ना आने पर 7-11-24 को भाई की शादी में आने पर यहीं छोड़कर चले गये ,कहा बीस लाख लेकर ही आना। रेखा ने लिखा कि उसकी शादी 2016 में पिता ने काफी दान-दहेज देकर की थी। उसके दो जुड़वां बच्चे भी हैं जो मेरे साथ ही यहीं भाई के पास रह रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच सबइंस्पेक्टर प्रताप सिंह को सोंप दी है।
