उझानी बदांयू 20 जनवरी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी ने एक गांव के निवासी पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस तहकीकात में जुट गई है। दर्ज रिपोर्ट में महिला ने लिखा है कि मेरी एक बेटी की ससुराल का पड़ोसी अभिषेक पुत्र अशोक निवासी गऊपुरा थाना सोरों गांव आया ओर एक रात रुकने की कहने पर मैंने आसरा दिया। खाना खिलाया सुबह देखा तो वह मेरी 17 साल की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर कर ले गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लड़की की बरामदगी को जांच सबइंस्पेक्टर संजय सिरोही को सोंपी है।
