7:04 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदांयू हवा में उड़ा नो हेलमेट, नो पेट्रोल का आदेश

उझानी बदांयू 20 जनवरी 2025।
प्रदेश में 10 जनवरी को नो हेलमेट-नो पेट्राेल का आदेश जारी हुआ था। हालांकि दस दिन बाद भी यह हवा में उड़ रहा हैं। बदांयू जिले में पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों को पेट्रोल बिना हेलमेट के आसानी से उपलब्ध हो रहा है। सड़क हादसों में लोगों की जान जाने के मामले में बढ़ने से सरकार ने यह आदेश जारी किया था कि हेलमेट लगाने से कुछ लोगों की जान बच सके। ज्यादातर मामलों में चालक या सवारी हेलमेट नही लगाते थे। इस स्थिति से बचने के लिए सरकार ने 10 जनवरी को नो हेलमेट-नो पेट्रोल का आदेश जारी किया। लेकिन जिले में इसका पालन न के बराबर ही हो रहा है। वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए वाहन तो चला ही रहे हैं उन्हें पेट्रोल लेने में भी तनिक भी दिक्कत नहीं उठानी पड़ रही। आदेश का पालन कराने के लिए जिम्मेदार उप संभागीय परिवहन विभाग व जिला आपूर्ति विभाग ने अभी इस दिशा में कोई पहल नही की है। नतीजा पंपों से बिना किसी रोकटोक के बाइक चालकों को पेट्रोल उपलब्ध कराया जा रहा है।

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली से घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक की टक्कर से मौत

बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे …