3:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

संभल हिंसा : 10 और पत्थरबाज गिरफ्तार

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में विवादित जामा मस्जिद में 24 नवम्बर 2024 को सर्वे के दौरान तीन स्थानों पर हुई हिंसा में फरार चल रहे 10 और आरोपियों को संभल कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 72 उपद्रवी पकड़े जा चुके हैं। इन उपद्रवियों ने पत्थरबाजी के अलावा आगजनी और तोड़फोड़ करने के साथ पुलिस पर भी जानलेवा हमला किया था। हिंसा के दौरान पुलिस ने जो फोटो लिए थे, उसके आधार पर इन आरोपितों की पहचान की गई है।

संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कोतवाली क्षेत्र के देहली दरवाजा निवासी मुल्ला अफरोज, तहजीब, अजहर अली, असद, कागजी सराय निवासी दानिश, शुऐब, आलम, मोहल्ला जगत निवासी दानिश, आलम सराय निवासी शानेआलम और कोटगर्वी निवासी बाकिर शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

About Samrat 24

Check Also

कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से बरेली में एम्स अस्पताल बनवाने की करी मांग

जनपद बरेली : सोशल आउटरीच कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रमेश चंद श्रीवास्तव एवं कांग्रेस के …