8:12 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव के नेतृत्व में दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा


Mo
बिसौली। भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव के नेतृत्व में दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में पांच हजार रुपए मासिक पेंशन करने, खाद्य सुरक्षा योजना में बीपीएल के समान अन्य योजनाओं का लाभ देने की मांग की है।
सोमवार को तहसील परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है। जिसके चलते उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनों की पेंशन पांच हजार रुपए करने, दिव्यांग जनों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ सरकार से अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर नेकपाल सिंह, दिनेश, जबर सिंह, असलम, प्रदीप कुमार, रनवीर, नन्हे यादव, जोगिंदर, मंजू आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

हिंदू समाज को बड़ी राहत, अब बच्चों का विवाह करना होगा सुगम

सनातन बोर्ड द्वारा हिंदू समाज में बेटा बेटियों के विवाह को सुगम बनाने हेतु पदाधिकारी …