Mo
बिसौली। भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव के नेतृत्व में दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में पांच हजार रुपए मासिक पेंशन करने, खाद्य सुरक्षा योजना में बीपीएल के समान अन्य योजनाओं का लाभ देने की मांग की है।
सोमवार को तहसील परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है। जिसके चलते उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनों की पेंशन पांच हजार रुपए करने, दिव्यांग जनों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ सरकार से अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर नेकपाल सिंह, दिनेश, जबर सिंह, असलम, प्रदीप कुमार, रनवीर, नन्हे यादव, जोगिंदर, मंजू आदि उपस्थित रहे।
