1:58 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदांयू में सत्ता के आगे कानून नतमस्तक

बदायूं 22 जनवरी। सत्ता के खेल निराले मेरे भईया- तभी तो सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला द्वारा दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस एक्शन में दूसरे दिन ही सांसद को गिरफ्तार करने को दबिशे शुरू। मगर बदायूं में भाजपा के बिल्सी विधायक पर सामूहिक दुष्कर्म के साथ करोड़ों की जमीन हड़पने की रिपोर्ट दर्ज होने के एक माह बाद पूछताछ तक नहीं। आखिर कानून एक तो जांच करने की दिशाएं दो क्यो ? इससे तो लगता है कि सत्ता के आगे कानून नतमस्तक हो गया है।

देखिए असमानताऐ। सीतापुर की महिला की रिपोर्ट तहरीर देते ही कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी जबकि बदायूं की महिला थाना, कोतवाली , एसएसपी के दरबार में माथा टेकने के बाद न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराने में कामयाब हो सकी। सीतापुर में कांग्रेस सांसद पर , बदायूं में भाजपा विधायक पर रिपोर्ट दर्ज होनी थी। हे ना कानून में असमानताएं।

सीतापुर में कांग्रेस सांसद पर रिपोर्ट दर्ज होते ही विपक्षी नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ प्रियंका मोर्य 24 घंटे के भीतर लखनऊ से सीतापुर पहुंच कर पीड़िता की सुरक्षा की मांग करने लगी। वही बदायूं में विपक्षी नेताओं को सिर्फ ब्यान देने तक सीमित रहने पर भी सवालिया निशान लगना तय है

कल सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर अपनी पीड़ा बताते हुए एक माह बाद भी विधायक सहित 16 आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। उसका कहना है कि आरोपियों से जांच अधिकारी एसएचओ मिले हुए हैं। अब देखना है कि कानून के रखवाले क्या सांसद की तरह ही विधायक पर भी एक समान कार्रवाई करेंगे ? ।

About Samrat 24

Check Also

आसिम सिद्दीकी मेमोरियल कॉलेज में ईद के अवसर पर ‘ईद ब्रेन बैटल’ कार्यक्रम का आयोजन, मेहंदी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

आसिम सिद्दीकी मेमोरियल पी.जी. डिग्री कॉलेज, बदायूं में गुरुवार को ईद के अवसर पर “ईद …