उझानी बदांयू 22 जनवरी 2025। कोतवाली क्षेत्र के गांव अढौली निवासी सुदामा पत्नी सोरन ने गांव के ही रमेश उनके बेटे सुनील ओर जसवीर के खिलाफ ग्राम सभा की जमीन पर बंधे पशुओं के खूंटे उखाड़ने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुदामा ने लिखा कि 5-1-2025 को सुबह आरोपी उसके खूंटे उखाड़ने लगे मना करने पर तीनों पिता पुत्रौं ने मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने घायल सुदामा का मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज की है।
