उझानी बदायूं 23 जनवरी। पूर्वोत्तर रेलवे ने काशीपुर से कासगंज जाने वाली दो ट्रैनों को23 जनवरी से आगामी 6 फरवरी तक रद्द कर दिया है। इससे लोकल सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पडेगा।
कोहरे के चलते दो ट्रेने इसमें बदायूं से होकर गुजरने वाली काशीपुर-कासगंज पैसेंजर व कासगंज-काशीपुर पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। इसके अलावा अन्य रुटों पर चलने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 55307 काशीपुर-कासगंज पैसेंजर व 55308 कासगंज-काशीपुर पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। यह दोनों ट्रेने 23 जनवरी से छह फरवरी तक रद्द रहेगी। बदायूं से होकर गुजरने वाली दोनों ट्रेनों के चलते यात्रियों का भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लोगों का कहना है कि ट्रेने रद्द होने से यात्रियों के समय व रुपयों की बर्बादी होगी।
ट्रेन संख्या काशीपुर से कासगंज 55307 9.50 बरेली से चलकर 11.44 पर उझानी आती थी। वही 55308 सवारी गाड़ी कासगंज से दोपहर 1.40 पर चलकर 2.50 पर उझानी आती थी। पिछले माह रेलवे ट्रैक पर काम होने की वजह से इसके समय में फेरबदल कर उसे कासगंज से 3.05 पर चलाया जा रहा था। फिलहाल यह दोनों ट्रेन 6 फरवरी तक रद्द कर दी गई है।