जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह में आज राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं की लगभग 35 छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. राजधन की अध्यक्षता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना सिंह एवं रेंजर्स अधिकारी कु० सरिता गौतम के नेतृत्व में भाग लिया। इस अवसर पर प्राध्यापकगण अर्चना पाण्डेय एवं डॉ. ऋषभ भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं एवं रेंजर्स दल की छात्राओं ने “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” संबंधी नारे लगाते हुए मानव श्रृंखला निर्माण हेतु भामाशाह चौक तक मार्च किया और वहां मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदया के कुशल नेतृत्व में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली।
तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में स्वयंसेविकाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर तैयार किए और उनका प्रदर्शन किया। इस गतिविधि का निर्देशन डॉ. भावना सिंह एवं अर्चना पाण्डेय ने किया।
